यूरो किड्स प्ले स्कूल कोटलानाला में सजी वार्षिक प्रदर्शनी
( words)

यूरो किड्स प्ले स्कूल कोटलानाला में शनिवार को एनुअल एक्जीबीशन का आयोजन किया गया। स्कूल के सभी बच्चे स्कूल द्वारा दिए गए विषयों- हेल्दी फूड, मीन्स ऑफ ट्रासपोर्ट, पैट एंड वाइल्ड एनीमल एवं माय फैमिली पर मॉडल बना कर लाए थे, जो कि प्रदर्शनी में सजाए गए थे। इस अवसर पर असिस्टेंट कमिश्नर टू डिप्टी कमिश्नर मिस स्वाति गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल मिसेज सीमा बहल व कोआर्डीनेटर मिसेज भव्या के साथ प्रदर्शनी का निरीक्षण किया व बच्चों द्वारा बनाए मॉडल्स की खूब सराहना की।
इस प्रदर्शनी में शिवोम, गौराश, इनाया, युवराज ने प्रथम, शिवेन, गैतिक, अवि सिंह, विक्न तथा विवान शर्मा ने द्वितीय पुरस्कार एवं शिवन्या, युवान, वैदेही, सरिक, आविक, देवर्ल, रियांशी ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। इस मौके पर सभी अभिभावक उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों की मेहनत की बहुत प्रशंसा की। कार्यक्रम डायरेक्टर मि. शोभित बहल की देखरेख में संपन्न हुआ।