पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

-विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 2023 का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस डॉ. अभिषेक जैन उपस्थित हुए। एमजीडी गर्ल्स स्कूल जयपुर की प्रधानाचार्य अर्चना मनकोटिया तथा वेलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून की प्रधानाचार्य विभा कपूर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
समारोह के प्रारंभ में वायलिन, तबलों, की बोर्ड, जैज ड्रम तथा अन्य वाद्य यंत्रों के संगीत के साथ राग यमन पर आधारित इंस्ट्रूमेंटल और वोकल प्रस्तुति 'आओ बलमाÓ दी गई। समारोह में उन सभी अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था, जिनके बच्चों नें शैक्षणिक, सह शैक्षणिक, खेल एवं किसी अन्य क्षेत्र में प्रशंसनीय प्रदर्शन करके पुरस्कार अर्जित किया था एवं अपनें अभिभावकों एवं स्कूल का नाम रोशन किया था। समारोह में उपस्थित अभिभावकों को अपनें बच्चों पर गर्व महसूस हो रहा था। उनके चेहरे की गरिमा स्पष्ट झलक रही थी जब मंच से उनके बच्चे का नाम लिया गया एवं वे अपनें बच्चे के साथ मंच पर पुरस्कार लेने आमंत्रित किए गए। उन सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्रों एवं ट्रोफियों से सम्मानित किया गया, जिन्होंने एकेडमिक्स में अव्वल स्थान प्राप्त किया था।
विद्यालय के बाहर खेली गईर्ं विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे बास्केटबाल, फुटबाल, क्रिकेट, आर्ट, संगीत, भाषण, वाद-विवाद, काव्य रचना, बुक रिविव्यू आदि में विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कारों से नवाज़ा गया। सत्र 2023 की विभिन्न अंतर सदनीय प्रतिस्पर्धाओं के विजेता सदनों को भी विशाल ट्रॉफिओं से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ विज्ञान छात्रा के लिए दी जाने वाली कोची शील्ड अनन्या कालिया को एवं वाणिज्य एवं हयूमैनिटीज में पैडलर ट्रॉफी अनहदबीर सिंह, उत्कर्ष रांटा और इरतिक परवेज को प्रदान की गई।
10वीं कक्षा सीबीएसई टॉपर के लिए अपाचे ट्रॉफी आविन गुप्ता ने झटकी। कला एवं शिल्प के लिए पीडिलाइट ट्रॉफी प्रांजल चाहर एवं अनन्या गुप्ता को प्रदान की गई, सूचना प्रौद्योगिकी के लिए दी गई आरट्रैक ट्रॉफी पर ध्रूव सिंगला तथा रोहन नें कब्जा किया। सर्वश्रेष्ठ छात्रों को दी जाने वाली क्वान्टम ट्रॉफी पर हेड बॉय धर्मपुर आदित्य राज सिंह, हेड बॉय सुबाथू अर्णव लिहांटु एवं धर्मपुर से हेड गर्ल प्रांजल चाहर तथा सुबाथू से हेड गर्ल पलक मिश्रा ने बाज़ी मारी। टीक सदन को धर्मपुर एवं चिनार सदन को सुबाथू से सत्र 2023 का चैंपियन सदन घोषित किया गया।
पाइनग्रोव स्कूल के नर्तकों, नृत्यांगनाओं द्वारा रावण द्वारा सीता अपहरण पर आधारित लघु नाटिका नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने क्रमश: सभी को संबोधित किया। पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह नें मुख्य अतिथि की अति विशिष्ट उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आईएएस डॉ. अभिषेक जैन लिम्का बूकम में टाइपिंग के लिए अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय नें मंच से अपनी टायपिंग स्पीड का नमूना भी दिखाया। उनके नाम 135 शब्द प्रति मिनट टाइप करने का रिकॉर्डे दज़र् है। केवल अंग्रेजी ही नहीं बल्कि वे हिंदी, पंजाबी की टायपिंग में भी पारंगत हैं। पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह नें मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों, अभिभावकों एवं सभी छात्रों को धन्यवाद दिया।