देहरा : डीपीएस ढलियारा में वार्षिक स्पोर्टस मीट का हुआ आयोजन

विनायक ठाकुर। देहरा
डीपीएस ढलियारा मे बुधवार को वार्षिक स्पोर्टस मीट प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही हर्षोउल्लास तरीके से किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य ज्योति पटियाल की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम मे बतौर चीफ गेस्ट प्रबंध निदेशक राजेश ठाकुर व अंजना ठाकुर ने शिरकत की व विशेष रूप से ओएसडी मुकेश पंडित उपस्थित रहे। वहीं, इस बार्षिक स्पोर्टस मीट प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न खेलों में भागीदारी सुनिश्चित की। वहीं, हाई जप, लॉग जंप व दौड़ आदि खेलों में खूब कड़ा कंपीटीशन देखने को मिला सर्वप्रथम मुख्यतिथि द्वारा फ्लेग होस्ट करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
इस दौरान छात्रों क संबाेधित करते हुए डॉ राजेश ने कहा कि जीवन में खेलकूद का भी उतना ही महत्व है, जितना कि पढ़ाई-लिखाई का। खेलकूद न केवल छात्रों का मनोरंजन करते हैं। अपितु उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाते हैं। यदि बच्चे प्रसन्न और स्वस्थ रहेंगे, तो पढ़ाई लिखाई की ओर भी ध्यान देंगे। खेल के अंतर्गत शरीर बहुत अधिक परिश्रम करता है, परिणामस्वरूप अधिक मात्रा में ऑक्सीजन शरीर के अंदर जाती है। यही ऑक्सीजन हमारे रक्त को शुद्ध करती है तथा भोजन को पचाने में सहायता करती है। जिसने खेलों को महत्व दिया है , वह सदैव प्रसन्न, स्वस्थ तथा मजबूत रहता है, उसमें आत्मविश्वास रहता है।