जसवां-परागपुर : गंगोट के अनूप रत्न बने सरकार के महाधिवक्ता

विनायक ठाकुर । जसवां-परागपुर
जसवां-परागपुर विधानसभा के तहत गंगोट पंचायत से संबंध रखने वाले एडवोकेट अनूप रतन को मंगलवार को हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव आरडी धीमान द्वारा प्रदेश सरकार का महाधिवक्ता (एजी) नियुक्त किया गया है। अनूप रतन के महाधिवक्ता नियुक्त होने पर लोगों में खुशी का माहौल है। उन्होंने नूतन को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अनूप रतन जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र की गंगोट पंचायत के स्थानीय निवासी हैं। गंगोट पंचायत में उनका पुश्तैनी घर है। वह अकसर यहां पर आते-जाते रहते हैं। अनूप रतन स्व. वीरभद्र सरकार में भी महाधिवक्ता रह चुके हैं। शिमला से नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात उनकी पंचायत क्षेत्र गंगोट में हर्ष का माहौल है। सोशल मीडिया पर और परिवार के लोगों को बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है। अनूप रतन के दोस्त एडवोकेट रवि पराशर और कांग्रेस सचिव संजीव कालिया ने भी उन्हें बधाई दी।