अर्की : मांझू स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

31 मार्च को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांझू में 2022-23 सत्र का परिणाम परीक्षा परिणाम प्रधानाचार्य पवन शर्मा की अध्यक्षता में घोषित किया गया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।
छठी कक्षा में खुशी ने प्रथम स्थान किंजल पाठक ने द्वितीय व दिवांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सातवीं में गुंजन ने पहला व विजेंद्र ने द्वितीय तथा दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं में दिया शर्मा ने पहला, रिया शर्मा ने द्वितीय व जागृत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया उच्च कक्षाओं में नौवीं कक्षा में मिताली ने पहला, जागृति ने दूसरा व यश कश्यप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
11वीं कक्षा में आर्यन ने पहला, दीपशिखा ने दूसरा व कुलदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान अधिक से अधिक छात्र व अभिभावक विद्यालय में उपस्थित रहे। परीक्षा परिणाम सुनाने के पश्चात प्रधानाचार्य ने सभी को शुभकामनाएं दीं व भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उसके पश्चात अध्यापकों ने अभिभावकों के साथ सीधा संवाद भी किया व अगले सत्र को सुचारू रूप से चलाने हेतु समीक्षा की।