अर्की : प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता गुरु गौरव सम्मान से सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए अर्की उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता को हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के जिला सोलन प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान द्वारा सोलन में आयोजित उत्कृष्ट एसएमसी सम्मान समारोह में गुरु गौरव सम्मान से नवाजा गया। प्रधानाचार्य डाइट एवं सामाजिक सहभागिता के समन्वयक डॉक्टर राम गोपाल शर्मा द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में यह पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक जिला सोलन डॉक्टर जगदीश नेगी द्वारा भूपेंद्र गुप्ता को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार प्राप्त करने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी के स्टाफ, एसएमसी अध्यक्ष टेकचंद एवं समस्त कार्यकारिणी एवं सेवड़ा चंडी के लोगों ने भूपेंद्र गुप्ता को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।