अर्की : यादविंद्र पॉल ने संभाला एसडीएम अर्की का कार्यभार
( words)

एचएएस अधिकारी यादविंद्र पॉल ने आज एसडीएम अर्की का कार्यभार संभाल लिया है। यादविंद्र पॉल ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि सभी विभागों के साथ आपसी तालमेल बिठाकर कार्य किया जाए। पॉल ने कहा कि इसके साथ ही जन कल्याण कार्यों को गति देना, सरकार की नीतियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुचांना उनकी प्राथमिकता में होगा।
बता दें कि यादविंद्र पॉल ने सितंबर 1998 में बतौर ज़िला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी किन्नौर में अपनी पहला पदभार संभाला था। पॉल ने 25 वर्ष के कार्यकाल में अभी तक 8 जिलों में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी हैं। अर्की में कार्यभार संभालने से पूर्व यादविंद्र पॉल राजगढ़ में बतौर एसडीएम अपनी सेवाएं दे रहे थे।