मुख्य संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार पालमपुर पहुंचे आशीष बुटेल, हुआ ज़ोरदार स्वागत

मुख्य संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार अपने विधायक आशीष बुटेल अपने विधान क्षेत्र पालमपुर पहुंचे। इस दौरान पालमपुर कि जनता द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। बुटेल के स्वागत में सुजानपुर से पालमपुर तक हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। थुरल, दैहण, ठाकुरद्वारा, कालू दी हट्टी, राजपुर, चढ़ियार रोड, पालमपुर शहर जगह जगह फूल मालाओं, ढोल नगाड़ा और आतिशबाजी के साथ लोगों में मिठाई बांटी गई। आशीष बुटेल के परिजन भी स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अपने पिता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल, माता बीना बुटेल से आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वागत कार्यक्रम में नगम निगम की महापौर पूनम बाली, उपमहापौर अनीश नाग, समस्त पार्षद, कांगड़ा बैंक के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिपहिया, अर्चित बुटेल, इंटक प्रदेश महासचिव सीता राम सैनी, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष त्रिलोक, करुण शर्मा, आयुक्त नगर निगम डॉ विक्रम महाजन, संयुक्त आयुक्त एस एम सैनी, एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया, डीएसपी गुरबचन सिंह, तहसीलदार सार्थक शर्मा सहित विभिन विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग तथा पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान सीपीएस आशीष बुटेल ने पालमपुर के लोगों का चुनावों में जन सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पालमपुर के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में योजनात्मक रूप में विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार में उन्हें मुख्य संसदीय सचिव के रूप में जो महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गयी है, उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे और पालमपुर में विकास की गति को दोगुनी क्षमता से आगे बढ़ाएंगे।