पालमपुर : विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सिविल हॉस्पिटल भवारना का किया दौरा

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार को सिविल हॉस्पिटल भवारना में हो रहे वैक्सीनेशन का जायज़ा लिया। वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों का होंसला बढ़ाया तथा अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने की अपील की। परमार ने कोविड काल में बेहतर सेवा देने के लिए चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिस प्रशासन, पत्रकारों, अन्य कर्मचारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं की प्रशंसा की। साथ उन्होंने कहा कि भवारना चिकित्सा खण्ड में 34 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन की डोज़ ले ली है जोकि एक बड़ा आंकड़ा है। इसी बाबत उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की वैक्सीनेशन और टेस्टिंग को बढ़ाया जाए। परमार ने टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को संस्थान से बाहर किसी खुले स्थान पर करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर हॉस्पिटल को पीपीई किट, ग्लव्स, मास्क और सैनिटाइजर भेंट किए। इस अवसर पर उन्होंने 24 करोड़ की लागत से बनने वाले सिविल हॉस्पिटल भवारना के बहुमंजिला निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया और विभाग को समयबद्ध कार्यपूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर भड़गवार की प्रधान सोनिया बंटा, उपप्रधान शिवालिक, भवारना की प्रधान बंदना अवस्थी, उपप्रधान तनु भारती, भाजपा मंडलाध्यक्ष देश राज शर्मा, अंकुर कटोच सहित बीएमओ भवारना, चिकित्सक उपस्थित रहे।