देहरा : ज्योतिष छात्रों ने वेदव्यास परिसर में चलाया स्वतछता अभियान

विनायक ठाकुर । देहरा
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर बलाहर में मंगलवार के दिन ज्योतिष विद्या शाखा के सौजन्य से परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दीप कुमार ने बताया कि शास्त्री द्वितीय वर्ष तथा आचार्य द्वितीय वर्ष के छात्रों की 11 तथा 16 जनवरी से सत्रार्द्ध परीक्षा है। इसलिए इस अभियान में शास्त्री प्रथम वर्ष तथा आचार्य प्रथमवर्ष के छात्रों ने भाग लिया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के द्वितीय उपक्रम में ज्योतिष के छात्रों और शिक्षकों ने परिसर के मुख्य द्वार से बाहर राजमार्ग के दोनों ओर बहुतायत में बिखरे चिप्स आदि के टुकड़े कागज, गत्ता व रैपर पालिबैग को उठाने के साथ-साथ अनावश्यक रूप से उगी कंटीली झाड़ियों वृक्षों के पत्तों की मोटी परत तथा गिरे टूटे कांच के टुकड़ों की सफाई की।
विद्या शाखा प्रमुख डॉ, विजेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में ज्योतिष प्राध्यापकों डॉ मनोज श्रीमाल, डॉ. दीप कुमार तथा डॉ. विनोद कुमार ने भी छात्रों के साथ मिलकर सफाई की। अभिषेक निखिल प्रियांशु ओंकार, अजय, अनमोल हर्ष, अरुण, वैभव, अनीश, राधिका, ज्योतिष व विद्या शाखा के लगभग 60 विद्यार्थियों ने प्रातः 10.30 से 12.00 बजे तक परिसर निदेशक प्रो मदन मोहन पाठक के निर्देशन में परिसर स्वच्छता अभियान में भाग लिया।