कांगड़ा : जमानाबाद पंचायत में आयाेजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम
( words)

तिलक राज। कांगड़ा
नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के उपलक्ष्य पर 19 जनवरी को गांव ग्राम पंचायत जमानाबाद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें युवाओं को जिंदगी में आगे बढ़ने और नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। इसमें 51 लोगों ने भाग लिया और इसमें गांव के प्रधान कुलदीप कुमार और वार्ड पंच और अन्य सदस्य शामिल रहे। पंचायत प्रधान कुलदीप कुमार ने युवाओं को खेलकूद और अन्य गतिविधियों बढ़-चढ़कर भाग लेने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरणा दी। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला की टीम, पंचायत प्रधान कुलदीप कुमार, स्वयंसेवी राहुल और युवा मौजूद रहे।