बद्दी: सिपेट में उद्योग प्रतिनिधियों को प्रशासनिक नीतियों से करवाया अवगत

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के विभाग रसायन एवं पेट्रो रसायन के अंतर्गत संचालित केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) बद्दी में आज उद्योग संपर्क बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि मोहित चावला, भापुसे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बद्दी, विशिष्ट अतिथि, अशोक कुमार गौतम, सहायक निदेशक, रूस्रूश्व, सोलन, जेजी गोयल, अध्यक्ष प्रदेश सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, बद्दी एवं डॉ. यूपी सिंह, निदेशक एवं प्रमुख, सिपेट, बद्दी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में बद्दी- बरोटीवाला-नालागढ़ में उपस्थित विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए सिपेट, बद्दी के निदेशक एवं प्रमुख डॉ. यूपी सिंह ने सिपेट की गतिविधियों से अवगत कराया और सिपेट के नए भवन की स्थिति के बारे में भी बताया।
सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बद्दी मोहित चावला ने उद्योग प्रतिनिधियों को प्रशासनिक नीतियों के बारे में प्रोत्साहित किया और उनकी संबंधित समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया। वहीं, विकास संस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, सोलन के सहायक निदेशक अशोक कुमार गौतम ने उद्योगों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पोर्टलों से अवगत कराया एवं रूस्रूश्व संबंधित शियाकतों का संज्ञान लिया।
बैठक में हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि चंदन ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जानकारी दी और हिमाचल प्रदेश सरकार के नियमों से अवगत कराया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने विचार सामने रखे। कार्यक्रम का संचालन सिपेट बद्दी के तकनीक अधिकारी पुष्पेंद्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर रूस्रूश्व सोलन से शैलेष सिंह, सिपेट बद्दी के लेखा अधिकारी चेतन माहेश्वरी, राज कुमार, रणबीर सिंह, अमर कुमार यादव, पिंकी, स्वेता वर्मा एवं शवालिका उपस्थित रहे।