बद्दी : आईईसी विवि में हुई मॉक एक्सरसाइज, आपदा से बचाव के तरीके सिखाये
![Baddi: Mock exercise in IEC University] Teach methods of disaster prevention 123 333](https://www.firstverdict.com/resource/images/news/image29820.jpg)
जिला सोलन के अटल शिक्षा कुंज स्थित प्रसिद्ध आईईसी यूनिवर्सिटी में बाढ़ जैसी आपदा के दौरान बचाव एवं राहत से संबंधित तैयारियों को लेकर मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को जागरूक करने के लिए एक विशेष लेक्चर का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को बाढ़ से बचाव के लिए आपदा पूर्व, आपदा के दौरान और आपदा के बाद किए जाने वाले जरूरी उपायों के बारे में विस्तार में बताया गया। बच्चों को बताया कि यदि किसी क्षेत्र में बाढ़ आने की आशंका हो तो वहां सुरक्षित स्थानों पर वैकल्पिक भवनों व अन्य तैयारियों को लेकर पहले ही जरूरी इंतजाम कर लेने चाहिएं। बाढ़ के दौरान बिना वक्त गंवाए रिहायशी इलाके को छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर चले जाना चाहिए। इस दौरान फर्स्ट एड किट, टॉर्च, रेडियो, खाद्य सामग्री, माचिस, पॉलिथीन बैग इत्यादि आवश्यक सामग्री को अपने साथ ले लेना चाहिए। रेडियो के माध्यम से समय-समय पर प्रशासन की ओर जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करते रहना चाहिए।
इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों के तहत बाढ़ जैसी आपदा से बचाव के लिए राज्यस्तरीय मॉक एक्सरसाइज कार्यक्रम के तहत किया गया। विश्वविद्यालय की एनएसएस टीम की ओर से इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, टीचिंग स्टाफ, एनएसएस के स्वयंसेवी और अन्य विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।