बैजनाथ : आदर्श हलके के रूप जाना जाएगा बैजनाथ-किशोरी लाल

किशोरी के स्वागत में बैजनाथ के लोगों ने बिछाए पलक पावड़े
प्रतिमा राणा। बैजनाथ
मुख्य संसदीय सचिव एवं बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल का बैजनाथ विधानसभा पधारने पर कांगड़ा के प्रवेश द्वार घट्टा में बैजनाथ प्रशासन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और हलके के लोगों ने ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत किया। सीपीएस बनने के उपरांत पहली बार बैजनाथ पधारे किशोरी लाल का बैजनाथ के हजारों लोगों ने फूल-मालाओं तथा आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किया। बैजनाथ के घट्टा में स्वागत करने वालों में रविंदर बिट्टू, प्रदेश सचिव वीरेंद्र कटोच, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, सलाहकार अनुराग शर्मा, महासचिव, रमेश चड्डा, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश राणा, महिला अध्यक्ष जमना गोयल, युथ कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर राव, सॉइल मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, सेवा दल अध्यक्ष राजेश राणा, एसडीएम सलीम आजम, डीएसपी एलएम शर्मा, तहसीलदार भावना वर्मा सहित बैजनाथ प्रशासन, कांग्रेस कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने बैजनाथ के ऐतिहासिक शिव मंदिर शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। किशोरी लाल उपस्थित सभी लोगों को नववर्ष, लोहड़ी तथा मकर सक्रांति शुभकामनाएं दी तथा चुनावों में अपार जनसमर्थन के लिए बैजनाथ की जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जनता ने जिन अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को लेकर जनसमर्थन दिया है। उन पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों की जन भावनाओं के अनुरूप हलके में तमाम मूलभूत सुविधाओं का सृजन कर आदर्श हलके के रूप में पहचान दिलाई जाएगी।