ज्वालामुखी : बंडोल स्कूल के नौनिहालों ने निहारा एनआईटी और रेडियो स्टेशन

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बंडोल के छात्रों ने हमीरपुर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान और ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन का भ्रमण किया। बच्चों ने संस्थान में चलाई जा रही विभिन्न इंजीनियरिंग की शाखाओं और उनमें चयन प्रकिया के बारे में जाना। ऑडिटोरियम हॉल में बच्चों को प्रेरक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सूर्यवंशी ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा। बच्चों ने उन्हें नीम का पौधा भेंट किया।
तदोपरांत बच्चे ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन में गए, जहां अधिकारी डॉ. सुमन ने बच्चों को रेडियो कार्यक्रमों को तैयार करने और उनके प्रसारण से जुड़ी जानकारियों को विस्तार पूर्वक साझा किया। मुख्याध्यापिका सरोज देवी ने कहा कि बच्चों का यह भ्रमण बहुत ही आनंदमय रहा और बच्चों ने बहुत कुछ सीखा जो इन के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। अध्यापक सुनील धीमन, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष देवराज, सदस्य सुनीता देवी और अलका रानी इसमें विशेष तौर पर उपस्थित रहे।