ऑल इंडिया लेवल पर होगी बैटल ऑफ माइंड प्रतियोगिता
जिला सिरमौर व सोलन में मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था करेगी रजिस्ट्रेशन
प्रदेश के 12 जिलों से लगभग 1500 छात्र करेंगे प्रतिभाग
टाइम्स ऑफ इंडिया की टीच इंडिया डिवीजन टीम इंडिया भारतीय सेना की राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता बैटल ऑफ माइंड 2023 का प्रतिनिधित्व कर रहा है। इसके लिए पहली प्रतियोगिता करवाई जा रही है, जिसके लिए पूर्व पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था को जिला सिरमौर व सोलन के लिए अधिकृत किया गया है कि वह स्कूलों से प्रति स्कूल चार बच्चे इस प्रतियोगिता के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
यह प्रतियोगिता ऑल इंडिया लेवल पर करवाई जा रही है तथा 762 जिलों के निजी व सरकारी सभी स्कूलों के 10-15 वर्ष के बच्चे भाग ले सकते हैं। इसके लिए पहले दो राउंड आनलाइन होंगे तथा इसका ग्रैंड फिनाले कारगिल दिवस पर आईएमए देहरादून में होगा तथा विजेता स्कूल व छात्रों को 2 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों में काफी उत्साह है तथा यह भारतीय सेना प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता इसीलिए करवाई जा रही है छात्रों के लिए भारत और देश की यात्रा को आकार देने में हमारे सशस्त्र बलों द्वारा निभाई गई अपरिहार्य भूमिका के बारे में उनकी समझ बढ़ाने का अनूठा अवसर है। भारत की असाधारण विकास गाथा में योगदान देने के लिए प्रेरित कर सके तथा साथ ही हम भारतीय होने के लिए प्रेरणा दे सकते हैं प्रबुद्ध कर सकते हैं और गर्व पैदा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के मोबाइल नंबर 9736402006 पर संपर्क कर सकते हैं।
