इंदाैरा : बीडीसी नंगल जितेंद्र पठानिया ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
( words)

मनीष ठाकुर । इंदाैरा
वर्तमान सरकार द्वारा डी-नोटिफाई किए गए पिछले 6 महीने के कार्यों को लेकर बीडीसी नंगल जितेंद्र पठानीया द्वारा एसडीम फतेहपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के अंतर्गत आते हैं, नंगल पंचायत के पटवार सर्किल के लिए डी-नोटिफिकेसन व अन्य कार्याें जो सरकार द्वारा डिनोटिफाई किए गए हैं, उसको लेकर रोष व्य्क्त करते हुए राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस पर तुरंत फैसला नहीं होती, तो रोष प्रदर्शन सरकार के खिलाफ किया जाएगा।