कांगड़ा : चुनावों की मतगणना से पूर्व पॉलिटेक्निक कांगड़ा में हुआ मतगणना रिहर्सल कार्यक्रम

तिलक राज। कांगड़ा
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनावों की मतगणना जो कि 8 दिसंबर 2022, को होना सुनिश्चित है। मतगणना से पूर्व आज मतगणना में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए मतगणना से संबंधित विषयों पर रिहर्सल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतगणना से पूर्व के इस रिहर्सल कार्यक्रम में जिला चुनाव अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल मौजूद रहे। मतगणना के रिहर्सल कार्यक्रम बारे पूरी जानकारी जिला इलेक्शन नोडल अधिकारी एवं एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर द्वारा दी गई। इस रिहर्सल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पोस्टल बेल्ट की मतगणना बारे जानकारी देना था। उन्होंने मतगणना करने की पूरी प्रक्रिया को बिंदुवार अधिकारियों व कर्मचारियों को बताया। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए इस रिहर्सल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतगणना को सरल बनाने के उद्देश्य से किया गया है, ताकि मतगणना के दौरान किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को किसी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े। इस दौरान उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम पोस्टल बैलट की मतगणना की जाएगी।
पोस्टल बैलट भी दो प्रकार के हैं, जिसमें एक पोस्टल बैलट जो कि इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलट के नाम से जाने जाते हैं, उनकी मतगणना स्कैनिंग के रूप में होगी, दूसरे पोस्टल बैलट जो बंद लिफाफे में होंगे, उनकी मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया पोस्टल बैलट से मतगणना की शुरुआत होने के उपरांत आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की मतगणना शुरु की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना स्थल पर 4 से अधिक मतगणना काउंटर नहीं लगाए जाएंगे। आज के इस मतगणना रिहर्सल कार्यक्रम में जिला चुनाव अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सहित एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर, आरो एवं एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर, विभिन्न तहसीलदार, एआरओ और बीएलओ आदि मौजूद रहे।