राजगढ़ : कांग्रेस सरकार के फैसले के विरोध में भाजपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान-रीना कश्यप
एकता वर्मा। राजगढ़
पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने वर्तमान सरकार द्वारा अभी हाल ही में सत्ता में आने के बाद पूर्व सरकार द्वारा सराहां नागरिक अस्पताल का दर्जा बढ़ा कर 100 बिस्तर का करने, जिसके लिए गत वर्ष अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी को रद्द कर दिया गया। सराहां में विद्युत विभाग के मंडल कार्यलय को बंद करने व क्षेत्र के अन्य कई संस्थानों को बंद करने के फैसले का कड़ा विरोध किया है तथा सरकार को चेतावनी दी है कि जनहित में इन्हें जल्द से जल्द बहाल किया जाए नहीं, तो यहां क्षेत्र के लोगों को मजबूरन धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा और यदि आवश्यक हुआ, तो माननीय उच्च न्यायालय की शरण में अपने हितों की रक्षा करने के लिए जाना पड़ेगा।
सराहां में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि आज सराहां में भाजपा मंडल पच्छाद की बैठक हुई, जिसमें संस्थानों को बंद करने के सरकार के फैसले के विरोध में हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़ कर लोगों से भाग लेने की अपील की गई। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पच्छाद में जिन रूटों पर बस सेवाएं बंद की गई हैं, उन बस सेवाओं भी पुनः बहाल किया जाए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि अभी सरकार द्वारा विधायक निधि का पैसा जारी नहीं किया गया, जिससे क्षेत्र के विकासात्मक कार्य रुके हुए हैं। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा मंडल पच्छाद के अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू, कृषि विपणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बलदेव सिह भंडारी सहित कई लोग मौजूद थे।
