लंबागांव : सरकार द्वारा डी-नोटिफाइड किए पांच कार्यालयाें काे लेकर भाजपा ने किया विराेध

भाजपा ने तहसीलदार अभिषेक के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
नरेंद्र डाेगरा। लंबागांव
पूर्व भाजपा सरकार द्वारा जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में खोले गए पांच नए कार्यलयों को वर्तमान सरकार द्वारा डिनोटिफाइड करने को लेकर के संबंध मे सोमवार को जयसिंहपुर भाजपा द्वारा तहसीलदार जयसिंहपुर अभिषेक के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सोंपा गया। इस मौके पर जयसिंहपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक रविंद्र धीमान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वेष भावन से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके समय मे भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र में लोगों की मांग व सुविधा को देखते हुए खोले चिकित्सा आदि से संबंधित नए पांच कार्यालय खोले गए थे, ताकि हर जनमानस को उसको घर द्वार सुविधाएं मिले व गरीब जनता के समय व धन की भी बचत हो, लेकिन वर्तमान सरकार ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं व भावनाओं को नजरअंदाज कर जनहित मे खोले गए कार्यलयों को डी-नोटिफाइड करके देश में पहला और अनोखा उदाहरण पेशकर लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात किया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वर्तमान सरकार द्वारा पूर्व सरकार के फैसलों को डी-नोटिफाइड करने के फैसलों की कड़ी निंदा करती करती है। उन्होंने कहा कि जनहित में खोले गए कार्यलयों के लिए हर औपचारिकता पूरी की थी, लेकिन इसके बावजूद भी जनहित में खोले गए कार्यलयों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया। पूर्व विधायक रविंद्र धीमान ने कहा कि वर्तमान सरकार भाजपा सरकार द्वारा खोले गए कार्यलयों को जनहित मे पुनः चालू करें। यदि सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला, तो जयसिंहपुर भाजपा जनमानस को साथ लेकरके धरने पर उतरेगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।