ज्वालामुखी : चुनावों में हार की मंथन को लेकर बीजेपी की ज्वालामुखी में बैठक

विनायक ठाकुर। ज्वालामुखी
ज्वालामुखी में आज बीजेपी की चुनावों में हुई हार को लेकर एक मंथन बैठक का आयोजन किया गया। इससे पहले स्व. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर उन्हें कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद बैठक में हार का मंथन शुरू हुआ। बैठक में पूर्व बीजेपी मंत्री व नेता रविन्द्र रवि बिशेष तौर पर उपस्तिथ रहे। बैठक में कई कार्यकताओं व पदाधिकारियों ने हार की मंथन पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यकर्ताओ में हार के कारण रोष दिखा और सभी ने भितरघात को हार का मुख्य कारण बताया। वहीं, बीजेपी के बागी आजाद प्रत्याशी के चुनाव लड़ने को भी हार का एक कारण माना गया। प्रत्याशी देरी से घोषित करना और जो घोषणाएं की गई थी उनको 5 वर्षाें तक अमलीजामा न पहनाना भी हार के कारणों में शामिल है। बाहरी का मुद्दा बनाया गया।
घोषणाएं पूरी न होने पर लोगों में रोष था। अंत में पूर्व बीजेपी मंत्री व वरिष्ठ नेता रविन्द्र रवि ने कहा कि वह अगला चुनाव भी ज्वालामुखी क्षेत्र से ही लड़ेंगे, सभी कार्यकर्ता साथ रहें और मिलजुलकर कार्य करें, रणनीति बनाएं और अगले चुनावों की तैयारी करें। उन्होंने कहा हार का मंथन हो गया है, अब गलतियां नही करनी हैं और पार्टी को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ज्यादा दिन नही चलेगी। अभी तक इनका मंत्रिमंडल का ही गठन नहीं हुआ। ओपीएस बहाल नहीं हो पाएगी और 1500 रुपए महीना महिलाओं के लिए देने के लिए करोड़ों का बजट चाहिए, जो कि संभव नहीं।