बीएल स्कूल कुनिहार ने बाल विज्ञान सम्मेलन में झटके पदक
( words)

-स्कूल पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत, मिला सम्मान
बीएल सेेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार ने ब्लॉक अर्की के अंतर्गत आयोजित किए गए बाल विज्ञान सम्मलेन में अपना दबदबा कायम रखा। विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक उप शिक्षा निदेशक सोलन के मागदर्शन में सम्मेलन का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में 16 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक किया गया था । इसमें खंड अर्की के 89 विद्यालयों से 609 छात्रों ने इस भाग लिया। उन्होंने बताया कि विद्यालय से 13 बच्चों वंशिका, नव्या, अविका, केशव, कशिश, भव्या, समीक्षा, मन्नत, सुहानी, अन्वी, याशिका, उत्कर्ष, वरुण ने इस सम्मेलन में भाग लिया। विज्ञान अध्यापिका ज्योतिका शर्मा ने बताया कि प्रश्नोत्तरी में कनिष्ठ वर्ग में नव्या व वंशिका ने दूसरा स्थान एवं वरिष्ठ वर्ग में केशव व अविका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं, वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग बिज्ञान एक्टिविटी कॉर्नर मे सुहानी ने दूसरा स्थान, मॉडल में अन्वी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सुहानी व अन्वी का चयन जिला स्तर के बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए हुआ है। विद्यालय आने पर इन सभी छात्रों को और विज्ञान टीचर्स ज्योतिका शर्मा, शिवानी ठाकुर, गुरदेव, ह्रदया शर्मा, दीपिका, सुमन, भावना शर्मा को विद्यालय अध्यक्ष ने सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इन बच्चों ने ट्रॉफी जीत कर स्कूल और कुनिहार का नाम जिला सोलन में रोशन किया है। विद्यालय अध्यक्ष ने सभी छात्रों को उनकी उपलब्धिके लिए बधाई दी। विद्यालय अध्यक्ष और अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने प्रधानाचार्या पुर्शोतम लाल, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, सभी अध्यापाकों, बच्चों के अभिभावकों को और विजेता बच्चों को बधाई दी है।