कुनिहार के टुटुवा गांव में गाड़ी के नीचे मिला व्यक्ति का शव
( words)

थाना कुनिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत जाडली के गांव टुटुवा में आज सुबह गाड़ी के नीचे एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार टुटुवा गांव के एक व्यक्ति ने अपने घर के पास अपनी गाड़ी आल्टो 800 खड़ी की हुई थी। आज सुबह जब वह अपनी गाड़ी के पास गया तो उसने देखा कि उसकी गाड़ी के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुनिहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त सनोग गांव के शंकर दास (47) के रूप में हुइ है। वहीं, डीएसपी सोलन भीष्म ठाकुर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि देखने पर यह मामला एक्सीडेंट का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।