देहरा : गुमशुदा व्यक्ति का बनेर खड्ड से मिला शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

विनायक ठाकुर । देहरा
हरिपुर पुलिस थाना के अंतर्गत लुनसु के समीप बहती बनेर खड्ड में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव की शिनाख्त कर ली गई है। बताया जा रहा है कि यह शव रण सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी गांव भरियाता डाकघर मसरूर तहसील हरिपुर 73 वर्ष का है, जिसकी पहचान उसके बेटे ने की है। गौरतलब है कि 22 नवंबर को उक्त व्यक्ति लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना हरिपुर में 25 नवंबर को दर्ज करवा दी गई थी। इस दौरान वीरवार को उक्त व्यक्ति का शव खड्ड में पाया गया। पुलिस को इस बाबत सूचना दे दी गई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना हरीपुर से पहुंची हुई पुलिस टीम ने 174 सीआरपीसी की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेजा गया है। डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।