डाडासीबा : किसान सभा रियासत डाडा सीबा द्वारा बजट का स्वागत-सुरजीत सिंह

विनायक ठाकुर । डाडासीबा
केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया वर्ष 2023-24 का बजट देश के विकास को और गति देने वाला व विकसित भारत के सपने को साकार बनाने में मदद देने वाला बजट साबित होगा क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। इस बजट में पहली बार मध्यम वर्ग के उन सभी लोगों का ध्यान रखा गया है, चाहे वो सरकारी कर्मचारी हो, गैर सरकारी कर्मचारी हो, पेंशनर हो किसान मजदूर या व्यापारी हो जिन्हें 7 लाख कि राशि तक कोई टैक्स नहीं देना है।
यह मध्य वर्ग के लोगों के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि मध्य वर्ग को इससे पहले बहुत कम राहत टैक्स में मिलती रही है। किसानसभा रियासत डाडासीबा स्थित स्युल खड्ड के अध्यक्ष सुरजीत सिंह सपेहिया, सचिव विरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष कैप्टन रामस्वरूप शर्मा, कैशियर यशपाल ठाकुर, प्रेस सचिव मोनू, कैशियर कृष्ण कुमार, अजीत कुमार, सलाहकार हवलदार चौधरी राम, हवलदार व कश्मीर सिंह द्वारा बजट का स्वागत किया है।