हिमाचल में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़े, सेवानिवृत्त अधिकारी से 82 लाख की ठगी

** फेसबुक लिंक के जरिए हुई ठगी, शातिरों ने अधिकारी को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा
** अधिकारी ने 8 बार की शातिरों के खाते में पैसों की ट्रांजेक्शन
हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। ताजा मामला जिला हमीरपुर से सामने आया, जहां एक सेवानिवृत्त अधिकारी से शातिरों ने 1200 फीसदी रिटर्न का झांसा देकर 82 लाख रुपये की ठगी की। ठगों ने फेसबुक लिंक और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अधिकारी को फर्जी स्टॉक निवेश पर आकर्षित किया और 8 बार ट्रांजेक्शन करने के बाद 82 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।जब अधिकारी ने पैसे की वापसी की मांग की, तो ठगों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिससे अधिकारी को शक हुआ और उन्होंने साइबर सेल थाना मंडी में शिकायत दर्ज करवाई। साइबर सेल ने कड़ी मेहनत से 16 लाख रुपये होल्ड करवा लिए हैं।हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ने बताया कि इस ठगी के मामले में एनसीआरपी के जरिए कुछ पैसे वापस आए हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे ऐसी ठगी से बचें और किसी भी ट्रांजैक्शन से पहले जांच-पड़ताल जरूर करें।