नलसुहा में आसमानी बिजली गिरने से 4 मवेशियों की मौत
ब्लॉक परागपुर के अंतर्गत पड़ती नलसुहा पँचायत में गुरुवार देर सायें आसामानी बिजली गिरने के कारण उक्त पँचायत के वार्ड-5 निवासी जय सिंह सुपुत्र संत राम के 4 मवेशियों की दुखद मौत होने की खबर प्रकाश में आई है।खबर की पुष्टि एवम अधिक जानकारी देते हुए नलसुहा पंचायत वार्ड 5 के पँच दीपक कुमार ने बताया कि देर शाम उन्हें मामले की जानकारी मिलते ही वह मौके पर उक्त स्थान पर पहुंचे साथ ही पाया आसमानी बिजली गिरने से 4 मवेशी जिसमें 2 गाय एवम 2 बकरियां शामिल है मौत का ग्रास बन चुकी हैं।आपको बता दें गुरुवार शाम उपमण्डल देहरा के अंतर्गत विभिन्न स्थान पर जोरदार वर्षा,तूफान,आसामानी बिजली गिरने से भारी नुकसान हुआ है वहीं बिजली गिरने से नलसुहा पँचायत में भी खासा नुकसान पहुंचा है।वार्ड-5 पंच दीपक कुमार ने कहा कि 4 मवेशियों की अचानक मौत होने से जय सिंह एवम उनके परिवार का लगभग 1 लाख का नुकसान आंका गया है।उन्होंने एसडीएम देहरा धनबीर सिंह ठाकुर एवम समस्त प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस परिवार की ज्यादा से ज्यादा मदद की जाए।
