ज्वालामुखी : बजट में हिमाचल को भूली केंद्र सरकार-संजय रत्न

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने कहा है कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों के विकास के लिए बजट में विशेष योजनाएं दी जानी चाहिए थीं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों की बजट में उपेक्षा की गई है। कृषि और बागवानी क्षेत्र की पूरी तरह अनदेखी हुई है। बजट में हिमाचल में रेलवे के विकास की भी किसी भी योजना का प्रस्ताव नहीं है, जो बहुत ही दुखदाई है। इस बजट ने एक बार फिर से प्रदेश के लोगों को मायूस किया है। ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने लोकसभा में प्रस्तुत वर्ष 2023-24 के बजट पर निराशा प्रकट की है।
इससे न तो देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी और न ही बेहतर विकास दर हासिल होगी। यह पूरी तरह दिशाहीन बजट है। इससे देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ेगी। केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय रत्न ने इसे जनविरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सात लाख तक कि टैक्स छूट को कम से कम 12 लाख तक किया जाना चाहिए था, संजय रत्न ने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट का हिमाचल को कोई फायदा नहीं मिला है।