दाड़लाघाट : चौहान कृष्णा काे मिली कांग्रेस जिला सचिव की कमान

मनाेज शर्मा। दाड़लाघाट
जिला कांग्रेस कमेटी सोलन के जिला सचिव के लिए प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने चौहान कृष्णा की नियुक्ति की है। गौर रहे कि दाड़लाघाट के बागा करोग पंचायत के चौहान कृष्णा जो पिछले काफी समय से बिना किसी पद के सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा को घेरते नजर आ रहे थे और कांग्रेस की नीतियों का प्रसार-प्रचार करते देखे जा रहे थे को जिला कांग्रेस कमेटी सोलन के जिला सचिव पर महत्वपूर्ण तैनाती दी है। कुलदीप राठौर ने चौहान कृष्णा को ये तैनाती ऐसे समय मे दी है, जब आम आदमी पार्टी भी आम घरों के लोगों को पार्टी में आगे लाने की बात कर रही है। चौहान कृष्णा की सचिव पद पर तैनाती से अर्की क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। खुद कृष्णा चौहान अपनी ताजपोशी को आम कार्यकर्ता के लिए गौरव की बात बता रहे हैं।
उन्होंने अपनी ताजपोशी को लेकर प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, सांसद प्रतिभा सिंह, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा जैनब चंदेल, विधायक संजय अवस्थी, विधायक विक्रमादित्य सिंह, हिमाचल कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर, जिला सोलन अध्यक्ष शिव कुमार, अर्की ब्लॉक के अध्यक्ष सतीश कश्यप और अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है। चौहान कृष्णा ने अपने राजनीतिक गुरु स्व. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि आप सदैव अमर रहे और आपका आशीर्वाद सदैव साथ रहे। दूसरी ओर चौहान कृष्णा का सोलन के जिला सचिव के लिए नियुक्त होने पर दीप लाल चौहान, श्याम लाल चौहान, नत्थू राम चौहान, हरि राम पंवर, श्याम लाल शांडिल, राकेश चौहान, श्याम लाल कौंडल, भाग सिंह, संजीव पंवर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया है।