देहरा : केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में मनाया स्वच्छता दिवस

विनायक ठाकुर । देहरा
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वेदव्यास परिसर में शिक्षा शास्त्र विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर मदन मोहन पाठक व शिक्षा शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ शीशराम, कार्यक्रम संयोजक डॉ. मुकेश शर्मा एवं शिक्षा शास्त्र विभाग के सभी प्राध्यापकों की उपस्थिति में शिक्षा शास्त्री प्रथम वर्ष तथा एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। स्वच्छता दिवस के अंतर्गत स्वयंसेवी होने परिसर के विभिन्न स्थानों को स्वच्छ करते हुए एक कदम स्वच्छता की ओर इस घोष को सार्थक किया। स्वच्छता कार्यक्रमों के साथ-साथ शिक्षा शास्त्री प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष के छात्रों ने चित्र प्रदर्शनी का भी कार्यक्रम आयोजित किया। वहीं, परिसर निदेशक प्रो. मदन मोहन पाठक ने बताया कि परिसर के हर विभाग के छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा समय-समय पर परिसर की स्वच्छता हेतु श्रमदान किया जाता है।