राजगढ़ : राजगढ़-पुलवाहल बस सेवा के लिए सीएम का जताया आभार
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पच्छाद की बैठक का आयोजन अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान की अध्यक्षता में राजगढ़ में किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष आनंद परमार, प्रदेश सचिव दयाल प्यारी व प्रभारी अजय कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में राजगढ़-पुलवाहल बस को स्वीकृति प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया गया। इसके अलावा बडू साहिब से दिल्ली बस सेवा, राजगढ़ से पीजीआई के लिए सीधी बस सेवा तथा पुलवाहल से हरिद्वार वाया हब्बन- राजगढ़- बडू साहिब- नाहन बस सेवा प्रारंभ करने का भी प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया। साथ ही प्रस्ताव पारित करते हुए राजगढ़ के परिवहन सब डिपो को सुचारू रूप से चलाने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त खडैल चुइनी के समीप पैरवी खड्ड पर पुल के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा गया।
बैठक में नवनियुक्त आईटीआई प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर व सदस्यों अनुज ठाकुर, सुधीर ठाकुर तथा मुनीश ठाकुर का ब्लॉक कांग्रेस की ओर से स्वागत किया गया। बैठक के दौरान राजेंद्र ठाकुर, रतन कश्यप, मस्त राम भारती, रमेश सरेक, बलदेव कश्यप, रमेश चंद, प्रताप ठाकुर, इंदर सिंह कंवर, इंदर पाल कंवर, अनिल पुंडीर, सोहन सिंह, अमन ठाकुर, विक्रम ठाकुर, दीपक धीर, सुधीर ठाकुर, वीरेन्द्र जाल्टा, सत्य पाल, अनुज ठाकुर, सुनील जाल्टा, सुनील रोशन, सुरेंद शर्मा, हरदेव राणा, अरूण चौहान, रणजोत ठाकुर, रघुवीर सिंह, किशन ठाकुर, राजेंद्र लंबरदार, चंद्र मोहन शर्मा, केशव ठाकुर, रामानंद ठाकुर, कुशल, सुरेश, लक्की राणा व शुभम तोमर उपस्थित रहे।
