सीएम सुक्खू ने हमीरपुर में किया अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को हमीरपुर दौरे के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र और जिले के आठ विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उनके साथ विधायक सुरेश कुमार, विधायक कैप्टन रंजीत राणा, राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुमन भारती और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। उपायुक्त कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अंबेडकर जयंती की बधाई देते हुए कहा कि बाबा साहेब ने देश के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आज हमें उनके बनाए संविधान की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने हमीरपुर के डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में जल्द ही नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग शुरू करने की घोषणा की, जिससे किडनी और तंत्रिका संबंधी बीमारियों के इलाज में लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने हमीरपुर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा कैंसर संस्थान स्थापित करने की भी घोषणा की, जिसके लिए 85 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रमुखों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए नीति तैयार की जाएगी और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का काम भी जल्द पूरा किया जाएगा। उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सरकार की व्यवस्था परिवर्तन और प्रदेश को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने पिछली भाजपा सरकार पर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने और शिक्षा व स्वास्थ्य के स्तर में गिरावट लाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इन कमियों को दूर कर जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कृतसंकल्प है।