जयसिंहपुर : सीएम सुक्खू काे विधायक गोमा ने बताईं विभिन्न प्राथमिकताएं

नरेंद्र डाेगरा । जयसिंहपुर
विधायक प्राथमिकता बैठक में जयसिंहपुर के विधायक यादविंदर गोमा ने जयसिंहपुर विस क्षेत्र की विभिन्न प्राथमिकताएं सीएम सुखविंदर सुक्खू के समक्ष रखीं। गोमा ने सिविल अस्पताल जयसिंहपुर में दर्जे के अनुरूप स्टाफ उपलब्ध करवाने लंबागांव व जगरूपनगर पीएचसी में नया भवन पंचरुखी सीएचसी को अपग्रेड करने मांग रखी। गोमा ने होल्टा चढियार सरिमोलग सड़क व परागे द गलु शिवनगर सड़क को सीआरएफ के तहत लाने, भवारना झूंगा देवी सड़क जो कि पिछली भारी बरसात में खराब हुई थी, उसकी रिपेयर की मांग रखी। जयसिंहपुर के विधायक ने राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तलवाड़ में इलेक्ट्रिक व मेकैनिकल ट्रेड शुरू करने व आईटीआई सलियाणा में नए ट्रेड शुरू करने व नया भवन बनाने की मांग रखी।
विधायक यादविंदर गोमा ने सीएम को बताया कि पिछली बरसात में जयसिंहपुर में पेयजल व सिंचाई योजनाओं को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था, लेकिन नुकसान की भरपाई के लिए महज 75 लाख रुपए ही मिले थे। गोमा ने बैठक में इन पेयजल व सिंचाई योजनाओं के नुकसान की भरपाई के लिए 2 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाने की मांग सीएम के समक्ष रखी। गोमा ने कहा कि बेसहारा पशु किसानों की खेती उजाड़ रहे हैं। इसलिए ब्यास नदी किनारे तारबाड़ लगाया जाए, ताकि किसान खेतों में खेती कर सकें।