डाडासीबा : महाविद्यालय के छात्रों ने लाेगाें काे यातायात नियमाें के प्रति किया जागरुक
( words)

विनायक ठाकुर । डाडासीबा
बाबा कांशीरम राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा में मंगलवार को रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार और रोड सेफ्टी क्लब के नोडल ऑफिससर प्रो. देवेंद्र सिंह के दिशा-निर्देश में सड़क सुरक्षा के नियमों पर डाडासीबा बाजार में छात्रों द्वारा एक रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य समाज को सड़क के नियमों के बारे में जागरूक करना था। इस रैली में महाविद्यालय के इतिहास के प्रो. जगदीप तथा कार्यालय से लिपिक वर्ग में रामदयाल उपस्थित रहे।