कांगड़ा : एजुकेयर रीजनल रिसोर्स सेंटर में सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

तिलक राज। कांगड़ा
नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एजुकेयर रीजनल रिसोर्स सेंटर कांगड़ा में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर ओम कांत ठाकुर आईएएस अधिकारी एडीसी कांगड़ा मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रशिक्षण व्यवस्था के बारे में युवाओं ने अपने-अपने फीडबैक भी दिए कि इस तीन दिन के सेशन में उन्होंने क्या क्या सीखा। उसके पश्चात ओम कांत ठाकुर, आईएएस अफसर, एडीसी कांगड़ा ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे युवा नेतृत्व जैसे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा की आप युवा ये सोचें की परिवार, समाज, समुदाय, हिमाचल, भारत देश को और बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है।
आने वाले 2047 तक आप देश में क्या बदलाव देखना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने महिलाओं की पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में एडीसी कांगड़ा द्वारा युवाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में एडीसी कांगड़ा ओम कांत ठाकुर सहित केशव कुमार, हरजीत बुलर, प्रोजेक्ट मैनेजर, डीडीएमए और नरेश शर्मा जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला मौजूद रहे।