इंदाैरा : सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन
( words)

मनीष ठाकुर। इंदाैरा
राजकीय महाविद्यालय सुघ भटोली में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आज समापन राजकीय डिग्री कॉलेज सुघ-भटोली में पीटीए अध्यक्ष सीमा देवी द्वारा किया गया। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों को उनके सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन पर बधाई और आशीर्वाद दिया। उन्होंने एनएसएस अधिकारी प्रो. जगन सिंह की प्रशंसा की, जिनके मार्गदर्शन में यह सात दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। प्रो. जगन सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन में एक अच्छा लक्ष्य चुनने और उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अधीक्षक राजेश कुमार, लिपिक हरजिंदर सिंह एवं बीर सिंह आदि उपस्थित रहे।