ज्वालाजी महाविद्यालय में कम्युनिकेशन स्किल्स एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन
राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी के करियर काउंसलिंग कम प्लेसमेंट सेल द्वारा कम्युनिकेशन स्किल्स एंड पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट पर एक ऑनलाइन पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ अजायब सिंह बनियाल के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यशाला के शुभारंभ और समापन के अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर अजायब सिंह बनियाल मुख्य अतिथि रहे। करियर काउंसलिंग कम प्लेसमेंट सेल की समन्वयक प्रोफेसर आरती गुप्ता ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना , हिचकिचाहट मिटाना , सोचने की क्षमता विकसित करना , आशावादी विचारधारा के साथ जीना एवं खुलकर बोलना था। इन 5 दिनों में बच्चों को विभिन्न विषयों पर अपने विचारों को रखने का मौका दिया गया । इस कार्यशाला में प्रोफेसर आरती गुप्ता द्वारा भाषण कला एवं बॉडी लैंग्वेज के महत्व को भी बताया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने स्वयं बच्चों में आए बदलाव को महसूस किया और शुभकामनाएं दी। इस कार्यशाला में कई छात्रों ने भाग लिया ।
