छात्र विद्यालय कुनिहार में छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

छात्र विद्यालय कुनिहार में जिला क्रीड़ा खेल संघ सोलन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय अंडर 14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन हुआ। समापन अवसर पर कांग्रेस अर्की मंडल अध्यक्ष सतीश कश्यप बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। आयोजकों द्वारा मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन व विद्यालय छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर व एसएमसी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एसएमसी द्वारा कृष्ण लाल कोठी को विद्यालय के लिए पानी की व्यवस्था करवाने के लिए स्मृति चिन्ह, पटका व जैकिट देकर सम्मानित किया गया। एडीपीओ महेंद्र ठाकुर व आयोजन समिति सचिव भूपेंद्र ठाकुर ने मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य लोगों का कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद किया, साथ ही उन सभी सहयोगियों का जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया उनका भी आभार व्यक्त किया।
अपने संबोधन मे मुख्यातिथि ने आयोजकों को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन की बधाई दी। मुख्यातिथि ने सभी खिलाड़ी बच्चों को अपने जीवन मे लक्ष्य निर्धारित करने व उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की अपील की। उन्होंने स्थानीय विद्यालय की मांगों साइंस ब्लॉक व स्टेज को शीघ्र ही सीपीएस संजय अवस्थी से बात कर पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
अंत में मुख्यातिथि ने विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर वेद प्रकाश भारद्वाज, रोशन वर्मा, सूर्यकांत जोशी, हेमंत वर्मा, राजेेंद्र शर्मा, जगदीश गर्ग, सरला बंसल के अलावा स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, महेंद्र राठौर, सुरेश कुमार, टीसी गर्ग, भास्कर नंद,मदन शर्मा, सुरेंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।