महज दुष्प्रचार कर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी: आशीष शर्मा

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र सदर से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने मतदान से एक दिन पहले ग्राम पंचायत नाल्टी के डकोल और पटियाहु में डोर टू डोर पहुंचकर स्थानीय लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। क्षेत्र के लोगों ने आशीष शर्मा को खुले दिल से समर्थन देते हुए भारी बहुमत से जीत होने का आशीर्वाद दिया। आशीष शर्मा ने कहा कि महज दुष्प्रचार कर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी व सरकार के नुमाइंदे चुनाव के दिनों में सरकार की कोई भी उपलब्धि नहीं बता सके हैं। हमीरपुर के लिए कांग्रेस सरकार ने पिछले डेढ़ साल में क्या किया, यह बताने में भी कांग्रेस प्रत्याशी नाकाम रहे हैं और बताते भी क्या? जब बीते डेढ़ साल में हमीरपुर के लिए कोई उपलब्धि है ही नहीं। आशीष शर्मा ने कहा कि अनाप-शनाप बयान बाजी कर और दुष्प्रचार कर मेरी छवि को खराब करने की कोशिश इन लोगों ने की है, जिसका जवाब जनता उन्हें भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कर देगी। जो अनाप-शनाप और तथ्यहीन बयानबाजी इन लोगों ने की है उसके खिलाफ माननीय अदालत में भी याचिका दायर कर मानहानी का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। झूठे आरोप लगाकर इन्होंने छवि खराब करने की कोशिश की है।
आशीष शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री गांधी चौक पर हुई जनसभा में कहते थे कि आशीष शर्मा रात को 12-12 बजे तक सचिवालय में रहकर लोगों के कामों को करवाने के लिए मेरे पास आते थे। लेकिन अब मुख्यमंत्री दुष्प्रचार व तथ्यहीन ब्यानबाजी कर रहे हैं। मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरा चरित्र भलीभांति जानती। मैनें ईमानदारी के साथ जनता की सेवा के लिए कार्य किया है। सत्ता के लोभ में कांग्रेस प्रत्याशी सरकारी कर्मचारीयों वह मशीनरी का दुरुपयोग कर शराब व अन्य लुभावनी सामग्री क्षेत्र में बांट रहे हैं। प्रोपेगेंडा करने के लिए तरह-तरह की भ्रांतियां लोगों में फैला रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मोबाइल कॉल कर बरगलाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन मेरे पास जनता का साथ और भगवान का आशीर्वाद है। दुष्प्रचार कर रहे इन लोगों को जनता और कानून की अदालत सजा देगी।
आशीष शर्मा ने कहा है कि 5 सालों से उन्होंने जनता की सेवा की है और अब जनता की बारी है कि हमीरपुर का आत्म सम्मान और स्वाभिमान बचाना है। जो मेरे विधायक बनने के बाद इन लोगों ने मेरे साथ किया है, उसके खिलाफ मेरे हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ही इन लोगों को करारा जवाब 10 जुलाई को भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कर देगी। उन्होंने पूरे चुनाव के दौरान दिन रात मेहनत करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर इन चुनावों में मेरे साथ खड़े रहे और इसी ताकत की बदौलत भाजपा क्षेत्र में जीत का परचम लहराएगी। झूठ, फरेब और भ्रम की राजनीति करने वालों को हमीरपुर की देवतुल्य जनता 10 जुलाई को सबक सिखाएगी। उन्होंने विधानसभा परिवार के सभी सदस्यों से भाजपा के पक्ष में दिल खोलकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पूर्व में विधायक बननेे के बाद भी आपका बेटा डेढ़ साल आपके बीच में रहा और आगे भी विधायक बनने के बाद आपके बीच रहकर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को विधानसभा क्षेत्र में लागू कर नई-नई परियोजनाएं यहां पर शुरू करवाई जाएगी। डोर टू डोर अभियान के दौरान उनके साथ भाजपा नेता नवीन शर्मा, मंडल महामंत्री सुरेश सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।