कांग्रेस करती है क्षेत्रवाद की राजनीति: भाजयुमो जसवां:परागपुर

भारतीय जनता युवा मोर्चा जसवां:प्रागपुर क्षेत्रवाद की राजनीति करने पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है । युवा मोर्चा पदाधिकारियों का कहना है कि जसवां प्रागपुर में कई नेताओं ने घटिया राजनीति की ओर पिछले 10 वर्षों में क्षेत्रीय रंग देने का षड्यंत्र रचा । कभी यह कहा गया कि विक्रम ठाकुर जो वर्तमान में उद्योग मंत्री हैं जसवां से हैं , प्रागपुर से नहीं है। इस बारे युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा के कांग्रेसी लोगों को गुमराह करने की राजनीति ना करें। उन्होंने कहा की उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर व प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जसवां-प्रागपुर का एक समान विकास करवाया है । जहां पीडब्ल्यूडी डिविजन रक्कड़ में खोला, वही आईपीएस डिवीजन प्रागपुर में खोला । आईपीएच सब डिविजन रक्कड़ में खोला । वही पीडब्ल्यूडी सब डिविजन प्रागपुर में खोला । यह सब जनता की सुविधा के लिए ही है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेसी शिलान्यास को ही विकास समझते रहे हैं। शिलान्यास करने से विकास नहीं होता कहना है 135 किलोमीटर सड़के जसवा प्रागपुर में पहली बार पक्की हुई है एक नया रिकॉर्ड है। युवा मोर्चा के जिला देहरा मीडिया प्रभारी अविनाश सेठी का कहना है कि जसवां-परागपुर के विकास में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कोई कसर नहीं छोड़ी है ।