डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर सड़को पर कांग्रेस

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी - युवा कांग्रेस कमेटी व महिला कांग्रेस कमेटी जसवां प्रागपुर के संयुक्त तत्वधान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर डीजल और पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के तहत पेट्रोल पंप डाडा सीबा के समीप सरकार के विरूद्ध संकेतिक विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान युवाओं ने डाडासीबा बाजार से पट्रोल पम्प तक साईकल रैली निकाल कर , पेट्रोल व डीजल में हो रही वृद्धि का विरोध जताया । पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में हो रही लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी परेशान है। कांग्रेस का कहना है कि इस वृद्धि के कारण आम आदमी की रोजमर्रा की वस्तुओं के मूल्य में भी लगातार वृद्धि हुई है। आज महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है जिसके कारण गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। एक ओर कोरोना महामारी ने लोगों के रोजगार छीन कर कमर तोड़ रखी है तो दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने कसर पूरी कर दी है । भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार दिन प्रतिदिन महंगाई का बोझ लोगों पर डाल रही है। इस महंगाई को रोकने में यह सरकार नाकाम साबित हुई है। एक ओर जहां कड़वे तेल के रेट आसमान छू रहे हैं डबल सेंचुरी मार रहे हैं वहीं दूसरी ओर पेट्रोल व डीजल के साथ साथ, डिपो में मिलने वाले सस्ता राशन भी सरकार ने महंगा कर दिया है। जो सरकार किसानों को 2-2000 रूपये दे रही है उसके बदले में कई गुना ज्यादा उन किसानों से गुप्त रूप से मंहगाई बढ़ाकर वापस ले रही है।इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जसवां प्रागपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमेल ठाकुर, महिला अध्यक्ष अनुराधा ठाकुर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कौशल शर्मा, उपप्रधान परमेश्वरी दास शर्मा पंच रीता कुमारी आदि शामिल रहे।