जयसिंहपुर : लंबागांव बाजार में जल्द करवाए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण

नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
विधानसभा के अंतर्गत लंबागांव ब्लॉक बाजार में एक सार्वजनिक शौचालय न होने से राहगीरों और बाजार के दुकानदारों को मुश्किलाें का सामना करना पड़ता है। लंबागांव एक सार्वजनिक शौचालय की राह ताक रहा है। लंबागांव बाजार में जयसिंहपुर विधानसभा में सबसे बड़ा ब्लॉक है, जहां पर पंचायतों से लेकर अन्य ब्लॉक के कार्य करवाने लोग आते हैं। इसके साथ यहां पर डाकघर, यूको बैंक, कांगड़ा बैंक, आईटीआई, बाल विकास अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा खंड अधिकारी, श्रम रोजगार कार्यालय व यहां पर ज्ञान मेडिकल सेंटर भी हैं, जहां पर हर समय भीड़ देखने को मिलती है। इसके अलावा घर की जरूरी समान के लिए भी लोगों को बाजार आना पड़ता है। लंबागांव के निवासियों ने सरकार व विधायक से अपील की है कि जल्दी से जल्दी लंबागांव बाजार में एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया जाए, ताकि यहां पर आने वाले राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी से जूझना न पड़े।