हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
( words)

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश में अब हर दिन कोरोना के केस बढ़ने से लोग बेहद परेशान हो चुके है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में इस साल के सबसे ज्यादा 140 नए मरीज सामने आए हैं। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 574 के पास पहुंच गया है। कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भीड़ वाली जगह पर लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
विभाग ने ICMR की गाइडलाइन को जारी करते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थानों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बिना मास्क के कोई भी अस्पताल में एंटर न हो और अपने हाथों को लगातार सेनटाइज़ करते रहें।