महामारी के दूसरे स्ट्रेन से निपटने के लिए प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर करे कार्य-सुधीर शर्मा

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने आज जारी एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी के दूसरे स्ट्रेन से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को युद्ध स्तर पर कार्य करना चाहिए। महामारी को रोकने के लिए कर्फ्यू में और सख़्ती करनी होगी। जहाँ तक वैक्सीन का सवाल है तो प्रदेश के अंदर वो सारी सुविधाएँ उपलब्ध है जिनसे की घर घर जाकर वैक्सीन का टीकाकरण किया जा सकता है। कोल्ड चैन को मेन्टेन करने के लिए प्रदेश के अधिकतर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ILR (ice land refrigerator) हैं और घर घर वेक्सीन लगाने की सुविधा भी है। साथ ही सभी वेटनेरी अस्पतालों, डिस्पेंसरियों तथा पी.वी.डी. में रेफ्रिजरेटर और वैक्सीन करियर उपलब्ध है। यह प्रदेश की हर पंचायत में स्थित हैं जिनकी सहायता से स्वास्थ्य विभाग का फ़ील्ड स्टाफ़ जो की पहले भी करोना महामारी से निपटने के लिए मुस्तैद रहा है अब प्रदेश के हर घर में जाकर वैक्सीन भी लगा सकता है। और ये भी पता लगा सकता है कि उस परिवार के कितने सदस्यों को वैक्सीन लगी, कितने लोग करोना संक्रमित हुए और वास्तु स्थिति क्या है। इससे जहाँ ये पता चल जाएगा की अब तक कितने लोगों को वास्तव में वेक्सीन लगी है वही इस महामारी से हम प्रदेश की जनता को बचा पाएंगे और घर में ही रहते हुए सभी को वैक्सीनेशन की सुविधा दी जा सकेगी। आज के समय में जब महामारी तेज़ी से बढ़ रही है और बार बार लोगों से ही आग्रह किया जा रहा है कि वो घर से ना निकलें तो सरकार को जो संसाधन अपने पास उपलब्ध है उनका पूरा दोहन करना चाहिए ताकि समय रहते प्रदेश के 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध हो। प्रदेश सरकार जितना जल्द इस अभियान को शुरू करती है उतना जल्द महामारी को रोका जा सकता है। इस महामारी से सबको मिलकर लड़ना होगा और अगर सरकार टीकाकरण को घर घर जा कर करवाने की पहल करती है तो इस से जुड़ी भ्रांतियां भी दूर होंगी। इस प्रक्रिया से पूरे प्रदेश को दस दिन के भीतर वेक्सीन लगाई जा सकेगी जिससे की सभी सुरक्षित रहें।