सीरम इंस्टीट्यूट: बच्चों पर जुलाई से शुरू करेगा कोवोवैक्स वैक्सीन का ट्रायल
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जुलाई में बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल शुरू करेगा। इंस्टीट्यूट नोवावैक्स वैक्सीन बच्चों के इस्तेमाल के लिए टेस्ट करेगा जिसे अमरीका की बॉयोटेकनोलॉजी फर्म ने डेवेलप किया है, जिसे भारत में कोवोवैक्स के नाम से ब्रांडिड किया गया है। सीरम नोवावैक्स के साथ पार्टनर है और वो भारत में सितंबर तक कोवोवैक्स लांच करने की संभावना जाता रही है। टीका डेवलप करने वाली अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स ने अमेरिका में किए गए बच्चों पर ट्रायल के बाद कहा था कि अमेरिका राज्य मैक्सिको के 119 शहरों में इसके फेज-3 ट्रायल के बहुत अच्छे परिणाम सामने आए जिनका प्रतिशत 90.4% रहा।
गौरतलब है कि भारत बायोटेक भी 12-18 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन की क्लीनिकल ट्रायल शुरू कर चुकी है। यह ट्रायल एम्स पटना और दिल्ली में कुल 525 बच्चों पर किया जाएगा। साथ ही जायडस कैडिला भी 12-18 साल के बच्चों के लिए अपनी कोविड वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल शुरू कर चुकी है। फार्मा कंपनी अब 5-12 साल के बच्चों पर भी क्लीनिकल ट्रायल की योजना बना रही है।
