भारत में कोरोना का संकट बरकरार, बीते 24 घंटे में संक्रमण के 37,593 नए मामले आए सामने

भारत में कोरोना संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में एक बार फिर कोरोना मामले बढ़ने लगे हैं। बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 37,593 नए कोरोना केस आए और 648 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। इससे पहले दिन 25,467 कोरोना मामले आए थे। वहीं 24 घंटे में 34,169 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2776 एक्टिव केस बढ़ गए। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 25 लाख 12 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 35 हजार 758 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 17 लाख 54 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है। कुल 3 लाख 22 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।