भारत में 85 करोड़ से ज्यादा लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन की डोज
( words)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार 23 सितंबर तक देशभर में 85 करोड़ 60 लाख 81 हजार 527 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 68.42 लाख टीके लगाए गए है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानि आईसीएमआरके अनुसार, अबतक करीब 56.16 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 15.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.78 फीसदी है. एक्टिव केस 0.90 फीसदी हैं।