तमिलनाडु के चिड़ियाघर के 4 शेरों में पाया गया कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट

पहले तो जानवरों में घातक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए लेकिन अब कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने भी जानवरों को अपनी चपेट में लेना शुरू कटर दिया है। तमिलनाडु के वंडालूर में स्थित अरिगनर अन्ना जूलॉजिकल पार्क में कोविड-19 से संक्रमित 4 शेरों में यह वेरिएंट मिला है। इन शेरों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के बाद यह बात सामने आई है। गौरतलब है कि डेल्टा वेरिएंट काफी तेजी से अन्य जानवरों में संक्रमित कर सकता है, इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
दरसल चिड़ियाघर प्रशासन ने 11 शेरों के नमूनों को भोपाल के आईसीएआर-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में जांच के लिए भेजा था। इसके बाद तीन जून को संस्थान ने बताया था कि नौ शेरों के नमूनों में कोरोना संक्रमण का पता चला है। इसके बाद एनआईएचएसएडी के निदेशक यह जानकारी दी कि अन्ना चिड़ियाघर की ओर से भेजे गए नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई, जिसके विश्लेषण से पता चला कि इनमें से चार शेरों के नमूनों में कोरोना का डेल्टा स्वरूप पाया गया। इससे पहले चिड़ियाघर की नौ साल की एक शेरनी नाइला और 12 साल के पथबनाथन नाम के शेर की इस महीने की शुरुआत में कोरोना से मौत हो गई थी।