हाटकोट पंचायत में 7 लाख रु की लागत से श्मशान घाट तैयार
( words)

कुनिहार विकास खण्ड के अंतर्गत हाटकोट पंचायत में करीब 7 लाख रु की लागत से श्मशान घाट तैयार किया गया है।
ग्राम पंचायत हाटकोट प्रधान सुनीता ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया, कि हाटकोट पंचायत के लोगो की मांग पर पंचायत द्वारा यह श्मशान घाट हॉर्टिकल्चर की नर्सरी खटनाली के पास बनाया गया है। श्मशान घाट के लिए करीब 1 किलोमीटर जीप के लिए सड़क मार्ग बनाया गया है। वहीँ श्मशान घाट पर एक शेड, स्टोर रूम सहित शौचालय की व्यवस्था भी की गई है ताकि लोगो को धूप व बारिश में बैठने की सुविधा हो सके। श्मशान घाट की आस पास की भूमि पर जामुन, बिल, सुगन्धित फूलों सहित कई औषधीय व छायादार पौधे भी लगाए गए है