नेहरू युवा क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित, 25 टीमों ने लिया भाग

ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के गांव मनलोग बड़ोग में नेहरू युवा क्लब के सौजन्य से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 25 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में कांग्रेस नेता व समाजसेवी कपिल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जिनका आयोजकों और समस्त ग्रामवासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आयोजकों द्वारा मुख्यातिथि को शॉल-टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला टुयरु और शिमला टीम के बीच हुआ।
फाइनल प्रतियोगिता में शिमला टीम को हरा कर टुयरु टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की जिसमें शिमला टीम ने पहले मैच खेलते हुए जिसके जवाब में टुयरु के खिलाड़ियों ने इस मैच को अपने नाम कर दिया। खेल समाप्ति के बाद मुख्यातिथि ने विजेता टीम को 11000 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की व उपविजेता टीम को 5100 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की।
इस दौरान कमेटी की तरफ से रोहन को मैन ऑफ द सीरीज और विजय ठाकुर को मेन ऑफ़ द मैच से पुस्कृत किया गया।
मुख्यातिथि कपिल ठाकुर ने अपने सम्बोधन में आयोजकों को इस खेल के शानदार आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि खेलों के माध्यम से हमारे अंदर भाईचारे और सद्भावना के विचार पनपते है क्योंकि सभी खिलाड़ी मिलकर खेलते है। उन्होंने आयोजकों को अपनी तरफ से 2100 रुपये व क्रिकेट किट प्रदान की। इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता में कोविड-19 के दृष्टिगत सरकार और प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेशों का पालन किया गया।
इस मौके पर कपिल ठाकुर, उपप्रधान अशोक कुमार, धर्म चंद, पंचायत सदस्य जयदेव शर्मा, शीश राम, नवल किशोर, मनोज कुमार, देवराज, धर्मपाल सहित क्लब के समस्त सदस्य, स्थानीय लोग और आसपास के इलाकों से आए बहुत से युवा भी उपस्थित रहे।